Jee main cutoff 2024 : IIT, NIT और IIIT में admission लेने के लिया न्यूनतम marks

Jee Mains 2024 के सत्र 1 का रिजल्ट NTA ने जारी कर दिया है। जिन बच्चो ने jee mains का पहले सत्र का पेपर दिया था वो  https://jeemain.ntaonline.in/frontend/web/scorecard/index   पे जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल, एनटीए ने 24 जनवरी से 1 फरवरी तक जेईई मेन 2024 का पहला सत्र आयोजित किया। इस साल 12,21,615 बच्चो ने jee mains के सत्र 1 के लिए आवेदन किया और जिसमे से केवल 11,70,036 उम्मीदवार पपेर देने उपस्थित हुए।

 

Jee main expected cutoff 2024:

Jee main cutoff 2024 : जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 12 feb को जारी कर दिया गया। तो आइये जानते है की इस 2024 में jee mains का क्वॉलिफिंग कटऑफ कितना हो सकता है। एनटीए हमेशा अंतिम सत्र के बाद क्वॉलिफिंग कटऑफ जारी करता है।

IIT, NIT और IIIT में admission लेने के लिया न्यूनतम marks :

रिजल्ट आने से पहले अभ्यर्थी पिछले साल 5 साल के कटऑफ ट्रेन्ड से पता लगा सकते है की इस साल का अनुमानित कटऑफ क्या हो सकता है। Jee Mains में दो प्रकार की कटऑफ होती है।पहला कटऑफ क्वॉलिफिंग कटऑफ होता है जो एनटीए जारी करता है। ये कटऑफ विशेष रूप से जई एडवांस के लिए होता है इस कटऑफ को क्लियर करने के बाद बच्चा IIT में एड्मिशन ले सकता है। वही दूसरा कटऑफ एड्मिशन कटऑफ होता है जो अलग – अलग कॉलेज के ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक पर निर्भर करता है। एड्मिसन कटऑफ से आप केवल NIT, IIIT ,GFTI और अन्य संस्थाओं में दाखिला ले सकते है। सभी इंजीनियरिंग ब्रांचो की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक अलग होती है।

आप यह से सभी कॉलेजो की ब्रांच वाइज ओपेनिंग और क्लोजिंग रैंक चेक कर सकते है

https://josaa.admissions.nic.in/Applicant/seatallotmentresult/currentorcr.aspx

जेईई मेन 2024 क्वालीफाइंग स्कोर :

यह कटऑफ पिछले 5 सालो के कटऑफ पे आधारित एक “अनुमानित कटऑफ” है

CastCutoff
General91+_
EWS76+
OBC74+
SC55+
ST40+
PWD0.11+

 

पिछले 5 सालो के कटऑफ स्कोर :

YearGeneralEWSOBCSCSTPWD
202390.7775.6273.6151.9737.230.001
202288.4163.1167.0043.0826.70.003
202187.868.0268.0246.834.60.01
201090.370.272.850.139.060.06
201989.778.2174.354.0144.30.11

Jee Mains सत्र 2 का रिजल्ट कैसे चेक करे :

Jee Mains 2nd attempt का रिजल्ट Nta की आधिकरिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिजल्ट देखने के लिए आपको आप्लिकेशन नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ इस वेबसाइट पर दर्ज करना होगा  https://jeemain.ntaonline.in/frontend/web/scorecard/index  

जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *