Chennai Super king 2024 player list :
चेन्नई सुपर किंग ने इस बार के आईपीएल ऑशन में 6 दमदार प्लेयर ख़रीदे। चेन्नई सुपर किंग ने पांच बार आईपीएल कप जीता हैं। आपको बता दे की पिछली बार के आईपीएल फाइनल मुकाबले में CSK ने GT को हरा कर ट्रॉफी आपने नाम कर ली थी और इस बार भी CSK आपने फुल स्क्वाड के साथ मैदान में उतरेगी।
CSK ने 31.4 करोड़ रूपये के साथ आईपीएल ऑशन में में भाग लिया। जिसमे उन्होंने 6 प्लेयर ख़रीदे। तीन ऑल-राउंडर के रूप में उन्होंने डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, रचिन रविन्द्र को ख़रीदा। डेरिल मिशेल जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये था चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ में ख़रीदा। वही पिछली बार के आईपीएल ऑशन में डेरिल मिशेल उनसेल्ड रहे। अपनी बैटिंग के लिए मशहूर रिज़वी को CSK ने को 1.8 करोड़ में ख़रीदा। जबकि उनका बेस प्राइस मात्र 20 लाख था। न्यूजीलंड के प्लेयर रचिन रविन्द्र को चेन्नई ने 1.8 करोड़ में खरीद इनका बेस प्राइस 50 लाख था। इस बार के वर्ल्ड कप में रचिन रविन्द्र की प्रोफेरमैन काफ़ी अच्छी रही। इनके अलावा चेन्नई ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ में, मुस्तफुज़ूर रहेमान को 2 करोड़ और अवनीश राव अरवेली को 20 करोड़ में खरीदकर अपनी स्क्वाड पूरी कर ली।
चेन्नई के द्वारा 2024 ऑशन में ख़रीदे गये प्लेयर :
- डेरिल मिशेल
- समीर रिज़वी
- रचिन रविन्द्र
- शार्दुल ठाकुर
- मुस्तफुज़ूर रहेमन
- अवनीश राव अरवेली
चेन्नई की पुरे प्लेयर की लिस्ट :
एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल,मुकेश चौधरी, शेख राशिद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना.
चेन्नई द्वारा रिलीज़ किये गये प्लेयर :
बेन स्टॉक्स, काइल जैमिशन को आईपीएल ऑशन के दौरान चेन्नई ने रिलीज़ कर दिया। वैसे भी 2023 का आईपीएल बेन स्टॉक्स के लिए कुछ खास नहीं था। इसके अलवा आपको बता दे चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का किताब आपने नाम किया हैं। इस बार धोनी अपने फुल स्क्वाड के साथ आईपीएल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे ।