Dangal child actress death : दंगल की छोटी बबिता फोगाट (सुहानी भटनागर) अब नहीं रही ,

Dangal child actress death :

दंगल फ्लिम की चाइल्ड एक्ट्रेस बबिता फोगाट के रूप में नजर आई सुहानी भटनागर अब नहीं रही। मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहे दिया।
सुहानी का निधन शनिवार 17 फरवरी को दिल्ली के AMIS में हुआ जहा उनका इलाज चल रह रहा था। सुहानी भटनागर के अचानक मौत से बॉलीवुड में गम का माहौल छाया हुआ हैं

दवाओं के साइड इफ़ेक्ट के वजह से गयी जान :

खबरों की माने तो, कुछ समय पहले सुहानी के पैरो में चोट लगी थी। पैरो में हुए फ्रैक्चर के लिए उन्होंने ट्रीटमेंट करवी। उनकी दवाइयों से उन्हें साइड होने लगा। जिसके कारण उनके पुरे शरीर में फ्लूइड बनने लगा और ये उनके मौत का कारण बना। आपको बता दे सुहानी कई दिनों से AMIS में भर्ती थी। उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में होगा।
सुहानी भटनागर को अमीर खान की दंगल फ्लिम में छोटी बबिता के रूप में नजर आई थी। उनके इस किरदार पर लोगो ने उन्हें बहुत प्यार भी दिया लेकिन सुहानी के यू अचनाक निधन से पुरे बॉलीवुड में महतम छाया हैं। उनके फैन्स को अभी यकीन नहीं हो रहा की सुहानी हमें मात्र 19 साल में छोड़ कर चली गयी

आमिर खान प्रोडक्शन ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करके जताया दुख :

आमिर खान प्रोडक्शन ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करके सुहानी के निधन पर जताया दुख। उन्होंने लिख की, हम इस बात का बहुत दुख हैं की हमारी सुहानी अब नहीं रही। तुम हमेशा हमारे लिए एक स्टार्ट थी और रहोगी। दंगल के डायरेक्टर के लिए भी सुहानी का यू चला जाना दुःख भरा रहा ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *