किसी चीज को जल्दी कैसे सीखे
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप कम समय में किसी भी चीज में महारत हासिल सकते है। ये सौ प्रतिसत सम्भव है क्योकि अमेरिका एक सामान्य लड़का जिसका स्कॉट यंग जिसने fast learning tips का यूज़ करके MIT के चार साल के कोर्स को मात्र एक साल में ख़त्म कर दिया। और ये, यही नहीं रुके इन्होने 30 दिन में स्केच में मास्टरी हासिल कर ली जबकि उन्हें स्केच के बारे में कुछ नहीं पता था।
Fast learning tips का यूज़ करके इन्होने स्पेनिस और चाइनीस जैसी भाषा को बिना किसी टीचर और कोर्स के मात्र कुछ दिन में सीख लिया। ऐसी कौन सी ट्रिक और टिप्स थी जिसका यूज़ करके स्कॉट ने इतनी सारी चीजों में महारत हासिल की।
किसी काम में महारत हासिल करने के लिए आपको तीन चरण से गुजरना पड़ेगा
Phase 1 for fast learning
Getting started :
सबसे पहले आप अपने उस काम को चुने जिसमे आप महारत हांसिल करना चाहते हैं। एक बारे ये निश्चित हो जायेगा की मुझे इस काम में एक्सपर्ट बनना हैं तो अपने पुराने तरीको ने उस काम को करने की कोशिस ना करें। ये आपकी सिखाने की गति को धीमा कर देगा।
अगर आप किसी चीज को तेजी से सीखना चाहते हैं तो बस एक दिन उस काम को 10 – 15 घटे लगा दीजिये। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की उस विषय में आपकी जानकारी अपने आस पास के लोगो से ज्यादा हो गयी हैं।
Fast learning के लिए ये सबसे अच्छा तरीका हैं जहा हम किसी एक को बस फोकस हो कर 10-15 घटे सिखाते हैं। जिसके बाद आप दूसरो की तुलना में खुद को उपर पाते हैं।
जैसे मैंने जब अपना पहला यूट्यूब चैनल खोला था तब अपने video को एडिट करने के लिए मुझे flimora app को चलना सीखना था। Video एडिटिंग जल्दी सिखाने के लिए बस मैंने 10-15 घटे flimora को सीखने में लगा दीया । कुछ दिन में ही मैं वीडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट बन गया।
Phase 2 for fast learning
1% better everyday :
Fast learning के लिए आप 1% better everyday मेथड का यूज़ कर सकते है। 1% better everyday एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से बहुत तेजी से किसी भी काम में महारत हासिल की जा सकती है। 1% better everyday का का मतलब होता है प्रतिदिन पहले से बेहतर होना।
अगर आप प्रतिदिन पहले से बस 1% बेहतर बनने की कोशिस करते है तो साल के अंत तक आप खुद के अंदर 37 गुना ज्यादा बदलाव पाएंगे। और वही दूसरी तरफ प्रतिदिन पहले से बत्तर होते जाये तो साल से अंत तक आप खुद को शून्य के करीब पाओगे।
Practice Your Skill in Different Situation :
जिस काम में आप महारत हासिल करना चाहते है। उस काम को अलग – अलग परिस्थितिओ करने की कोशिस करे , जैसे – अगर आप गाड़ी चलना सीखना चाहते है तो वही पुराने तरीको से गाड़ी चलना न सीखे। कभी गाड़ी पार्क करना सीखे , कभी गाड़ी को बैक करना सीखे और कभी गाड़ी को मोड़ से मोड़ना सीखे।
ऐसे आप किसी भी काम में जल्द से जल्द महारत हासिल कर सकते है। एक ही काम के कई एक्सेपट को सीखने की कोशिस करे।
Phase 3 for fast learning
Test Your Knowledge :
आपने जो कुछ भी सीखा उसका टेस्ट एक टेस्ट ले। केवल वीडियो एडिटिंग कोर्स को ख़त्म करने के कोई फायदा नहीं है जब तक उसका टेस्ट न लिया जाये। fast learning के बाद आपने आप का एक टेस्ट लेना बहुत जरुरी है। क्योकि ये बताता है की आपने अब तक कितना सीखा है और कितना सीखने की जरुरत है।
Feedback System :
कुछ सीखने के बाद आपने आप को फीड बैक दे। चेक करे की आप कहा गलती कर करे है और इस गलती को कैसे सुधारा जा सकता है। Overthinking और Procrastination जैसी चीजों से बचे।