THE SAMAJ TIMES

IND vs AUS U-19 World final match : चौथी बार ऑस्ट्रेलिया बनी चैंपियन , अंडर -19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत को 79 रनो से दी मात

IND vs AUS U-19 World final match highlights :

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता अंडर -19 वर्ल्ड कप जीता । IND vs AUS U-19 World final match में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट खो कर 253 रन बनाए थे। वही भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनो पर आल आउट हो गई।  ये टीम इंडिया का एक बुरा समय रहा

ऑस्ट्रेलिया बनी चौथी बार चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर चौथी बार अंडर -19 वर्ल्ड कप जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए अंडर -19 वर्ल्ड कप में भारत को 79 रनो से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 253 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम मात्र 43.5 ओवर ओवर में ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan), जो पुरे टूर्नामेंट में रनो का पहाड़ लगते नजर लेकिन वही फाइनल मैच में उनका भी बल्ला शांत रहा।

ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद अंडर-19 विश्व कप का किताब जीता है। इसके पहले 1988 , 2002 और 2010 में विश्व कप जीता है। हलाकि भारत ने भी पांच बार अंडर -19 वर्ल्ड कप जीता है। भारतीय टीम ने 2000 , 2008 , 2012 , 2018 और 2022 में किताब अपने नाम किये है।

IND Vs AUS  स्कोर बोर्ड

अगर इंडियन टीम की बैटिंग आर्डर पर ध्यान दे तो Adarsh Singh (47) और Murugan Perumal Abhishek  (42) ने  सर्वादिक रन बनाये। बोल्विंग आर्डर में नमन तिवारी ने 2 और राज लिम्बानि ने 3 सर्वाधिक विकेट लेकर अपना जादू दिखाया।

वही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग आर्डर पर ध्यान दे तो Harry Dixon (42), Hugh Weibgen (48), Harjas Singh (55) और Ollie Peake (42) सर्वाधिक रन बनाये।  बोल्विंग आर्डर मेंCallum Vidler (2 wicket), Mahli Beardman (3 wicket), और  Rafael Macmillan (3 wicket) ने सर्वाधिक विकेट लिए।

 

धन्यवाद ,हमारे साथ बने रहने के लिए

 

Exit mobile version