Instagram down globally
Source : Social Media

Instagram down globally : क्या इंस्टाग्राम बंद हो गया

Instagram Down Globally : क्या इंस्टाग्राम बंद हो गया ??

इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है! इस समय पूरे विश्व में इंस्टाग्राम के सर्वर
से लोग परेशान हैं क्या सर्वर डाउन है! जिस कारण दुनिया के सभी इंस्टाग्राम यूजर्स इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं
कर पा रहे हैं!

कई लोग जो ऐप से जुड़े हुए हैं वे एक दूसरे को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी दे रहे हैं!
इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स है! इंस्टाग्राम पिछले कुछ सालों में काफी पॉपुलर हुआ है! आपको बता दें इंस्टाग्राम
reel और फोटोस के लिए जाना जाता है!

आज विश्व भर में कई लोग इंस्टाग्राम की मदद सेअच्छे इनफ्लुएंसर उबर के आए हैं! और काफी अच्छा पैसा कम
कर लोग अमीर भी हुए हैं!  5 मार्च 2024 रात 9:00 बजेसेइंस्टाग्राम फेसबुक दोनों के सर्वर डाउन चल रहेहैं!
जिसके कारण यूजर इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं


क्या इंस्टाग्राम सर्वर डाउन है–

तो बता दें कि 5 मार्च 2024 रात 9:00 बजे से सर्वर डाउन चल रहा है कुछ तकनीकी खराबि यों की वजह से और
जल्दी उसका समाधान हो जाएगा इंस्टाग्राम बंद नहीं हुआ है कुछ तकनीकी खराबी की वजह से इंस्टाग्राम सही से
काम नहीं कर रहा है! जिसकी वजह से अकाउंट अपनेआप लॉगआउट हो जा रहा है आनेवालेकुछ समय में जल्दी
फिर से आप अपना अकाउंट उसे कर पाएंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *