Liver Disease
Liver Disease : कही आपका लिवर ख़राब तो नहीं है

Liver Disease : कही आपका लिवर ख़राब तो नहीं है , इन तरीकों से जानें लिवर सही तरह से काम कर रहा है या नहीं

Liver Disease :

लिवर हमारे शरीर का महत्त्वपूर्ण अंग है तो हमारे  लिए यह जानना बहुत जरुरी है की ये सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। लिवर मानव शरीर के कई महत्त्वपूर्ण कार्य करता है। जैसे – पेट और आंतों से निकलने वाला सारा खून लिवर से होकर गुजरता है और ये शरीर में उपस्थित शराब और नशीली दवाओं बाहर करने में सहायता करता है। यह रक्त के अधिकांश रासायनिक स्तरों को भी नियंत्रित करता है। तो इसलिए हमारे लिवर का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है।

लिवर में खराबी की पहचान कैसे करे?

लिवर के ख़राब होने पर शारीरक रूप से कुछ लक्षण दिखाई देते है। नीचे दिए गए तरीको से आप अनुमान लगा सकते है की आपका लिवर स्वस्थ है या नहीं

1. पेट पर सूजन आना

पेट में सूजन आना या पेट बाहर की तरफ निकलना लिवर में बिमारी का एक संकेत है। इस स्थिति में आपको लिवर सिरोसिस नाम की बिमारी होने के आसार होते  है। इस बिमारी में आपके पेट में तरल पदार्थ जमने लगता और यहा  तक की  आंत से खून आने लगता है। सही समय पर इसका इलाज न किये जाने पर ये लिवर कैंसर का रूप ले लेता है।

2. वजन का लगातार कम होना

अगर आपको महसूस हो रहा की आपका वजन बिना वजह लगातार कम हो रहा है तो यह  एक चिंता का विषय है। लिवर में खराबी होने के कारण आपको भूख कम लगती है। जिसकी वजह से भोजन की पर्याप्य मात्रा  न लेने के कारण आपका वजन घटने लगता है। अगर आपको भी ऐसी कोई दिक्कत आ रही है तो शीघ्र अपने लिवर की जाँच करवाए।

3. पीलिया का होना

अगर आपकी आँखों का रंग पीला पड़ रहा है या फिर शरीर की त्वच सफ़ेद पड़ा रही है, तो ये सब पीलिया के लक्षण है। पीलिया होने पर अकसर शरीर से गंदे और नशीले पदार्थ नहीं निकल पाते है। पीलिया के स्थिति ज्यादातार लिवर के ख़राब होने का डर रहता है। ऐसे में समय – समय में लिवर की जाँच करवाते रहे।

4. पेट में एक हिस्से में दर्द

वैसे तो पेट में दर्द होना एक आम बात है। लेकिन अगर आपके  पेट में दाहिने तरफ हमेशा दर्द बना रहता है तो अब आप मान के चलिए की आपका लिवर बीमार हो चूका है। ऐसे लगातार पेट में दर्द होने पर तुंरत डॉक्टर से संपर्क करे। ऐसे स्थिति में किसी भी प्रकार के जंक फ़ूड या दर्द को बड़ा देने वाले पदार्थ का सेवन न करे।

5. स्किन रैशेज का होना

स्किन में रैशेज पड़ने  के कई कारण हो सकते है। अगर आपके स्किन में भी कुछ दिन से पहले खुजली के बाद बाड़े – बाड़े रैशेज पड़ रहे है। तो कही न कही ये संकेत कर रहा है की आपका लिवर हाइड्रेट नहीं है। इस स्ठिति में लिवर को  हाइड्रेट रखने वाला फूड का सेवन करते रहें।

6. थकान महसूस होना

अधिकतर ज्यादा काम करने के बाद हर किसी को थकान महासूस होती है। लेकिन कुछ न करने के बाद भी अगर आप पुरे दिन थका हुआ महसूस करते है। चक्कर आने जैसी स्थति पैदा हो जाये तो एक भी एक संकेत है की  अब आपका लिवर हेल्थी नहीं रहा। ऐसी स्थिति होने पर आपको अपने खान – पान पर ध्यान देना चाहिए।

लिवर टेस्ट के दौरान रखे इन बातो का ध्यान –

लिवर फंशन टेस्ट एक ब्लड टेस्ट होता है, जिसमे लिवर द्वारा प्रोडूस सभी पदार्थ का मापन व जाँच की जाती है। इस टेस्ट में  हाई और लोव लेवल सब्सटांस अलग अलग बिमारियों के बारे में बताते है।

लिवर टेस्ट के दौरान आपके ब्लड ग्रुप का पता होना जरुरी होना होता है।

जब तक टेस्ट न हो जाये तब तक  कुछ भी न खाये , मतलब खाली पेट टेस्ट कराये।

आपको हर तीन महीने में लिवर टेस्ट करवाना चाहिए।

आपको टेस्ट के दौरान एक हाफ टी – शर्ट पहनी चाहिए जिससे को  डॉक्टर खून निकलने में आसानी हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *