Mohammed Shami Surgery :
मुहम्मद शमी ने हल ही मे अपने पैर की एड़ी की सर्जरी कराई। उन्होंने प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट सजा किया। जिसमे उन्होंने बताया की उनकी सर्जरी सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुकी हैं।
शमी को 2023 के वर्ल्ड फाइनल के दौरान उनके पैर के एड़ी में चोट लगी थी। जिसके बाद समी कई दिनों तक क्रिकेट के दूर रहे। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद शमी ने एक भी क्रिकेट मैच में भाग नहीं लिया।
https://x.com/MdShami11/status/1762172564028182849?s=20
IPL और T 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गये शमी :
वर्ल्ड फाइनल के बाद लम्बे समय से इंडिया से बाहर थे मुहम्मद शमी। अब खबर आ रही हैं की शमी IPL और T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। आपको बता से की वर्ल्ड फाइनल के दौरान शमी को पैर में चोट लग गयी थी। जिसके कारण वो कई दिनों से एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेलते दिखे। इन्होने हाल ही में अपने एड़ी की सर्जरी कराई। सर्जरी के बाद शमी को फिट होने 6 महीने से ज्यादा लगेंगे। जिसके कारण अब वो IPL 2024 और T 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकते।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में भी नहीं दिखे शमी :
इंडिया और इंग्लैंड एक बीच खेले गये 5 टेस्ट सीरीज में भी नहीं दिखे मोहम्मद शमी। शमी के गैरमौजूद में आकाश दीप , मुकेश कुमार को मौका दिया गया। चोट के दौरान शमी को इंजेक्शन दिया गये थे। जिसके बाद उन्होंने कह था की वो आने वाले टेस्ट सीरीज तक फिट हो जायेंगे। लेकिन इंजेक्शन के बाद भी वो ठीक नहीं हुये। ये कारण था की उन्हें लंदन में अपने पैर के एड़ी की सर्जरी करवानी पड़ी।