THE SAMAJ TIMES

Moto G04s Specifications: लॉन्च डेट आई सामने जाने, फीचर्स की सभी जानकारी

Moto G04s Specifications

Moto G04s Specifications:यह मोटा का एक लेटेस्ट फोन है, जिसके बारे में काफी लोग विस्तार से जानना चाहते हैं और इसके लॉन्च होते ही इस शानदार फोन को अपने घर लाना चाहते हैं, तो इस फोन में कमाल के फीचर्स (Moto G04s Specifications) भी देखने को मिल रहे हैं, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

ऐसे में यदि आप भी इस शानदार फोन को लॉन्च होते ही अपने घर लाना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको इस फोन में मिलने वाले सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए तो, आइए बिना समय बर्बाद करते हुए इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी (Moto G04s Specification) को विस्तार से जानना शुरू करते हैं।

Moto G04s Features

Display: इस शानदार फोन में 6.6 इंच का शानदार फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 90 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा।

Camera: इस शानदार फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ ही फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

Processor: इस शानदार फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात की जाए तो, इसमें UniSoC T606 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।

Battery: इस शानदार फोन की बेहद तगड़ी खासियत है कि इसमें 5000 माइलेज की बेहद बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 25 वाट का सुपर फास्ट चार्ज दिया जा सकता है।

Moto G04s Launch Date In India

बात करें इस शानदार फोन के लॉन्च डेट की तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस शानदार फोन को भारतीय मार्केट में 30 मई दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाने वाला है, जिसका इंतजार लाखों लोग कर रहे हैं, और लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए तैयार बैठे हैं।

Moto G04s Price In India

बात करें इस Moto G04 शानदार फोन की कीमत की तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक बेहद शानदार फोन है, जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में ₹10000 के आसपास होने वाली है, जो की काफी कम कीमत है, परन्तु इस कम कीमत में भी इसमें काफी लाजवाब फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके बारे में आपने इस लेख के शुरू में ही पढ़ लिया होगा।

Moto G04s Specifications

यदि आप अपना बिना समय बर्बाद करते हुए इस फोन की जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट में जाना पसंद करेंगे तो, आपके लिए नीचे बहुत शानदार लिस्ट उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी (Moto G04s Specification) को स्पष्ट रूप से उपलब्ध करवाया गया है, साथ ही यदि आप चाहे तो इस जानकारी को अपने करीबी लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

यदि आपको यह फोन पसंद नहीं आता है, तो आप इस फोन की जगह पर Vivo Y200 GT फोन की महत्त्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं, और इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं, यह फोन भी किसी दमदार फोन से कम नहीं है।

Feature Moto G04 Moto G04s
Display 6.56-inch HD+, 90Hz 6.6-inch punch-hole, 90Hz, Gorilla Glass 3
Chipset UniSoC T606 UniSoC T606
GPU Mali G57 Mali G57
Rear Camera 16MP 50MP AI, Portrait mode, Auto night vision
Selfie Camera Not specified Not specified
RAM and Storage 4GB+64GB, 8GB+128GB 4GB+64GB, RAM Boost up to 8GB
Battery 5,000mAh 5,000mAh
Music Playback Up to 102 hours Up to 102 hours
Video Playback Up to 20 hours Up to 20 hours
Fast Charging Not specified Not specified
Operating System Not specified Android 14
Audio Not specified Dolby Atmos
Special Features Not specified Moto Gestures
Exit mobile version