Moto G85 5G Price In India: यह बेहद धांसू मोटो का फोन होने वाला है, जिसको वर्तमान में भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग लगातार इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।
अगर आप भी मोटो के इस शानदार फोन को खरीदने में रुचि रखते हैं, तो आपको इससे पहले इस फोन में मिलने वाले सभी महत्वपूर्ण जानकारी (Moto G85 5G Price In India) के बारे में जान लेना चाहिए, तो आइए इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना शुरू करते हैं।
Moto G85 5G Features
Display: इस शानदार फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही 240Hz का टच सेंप्लेग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं।
Camera: इस शानदार फोन में मिलने वाले कमरे की बात की जाए तो, इस शानदार फोन में बैक साइड में 50 मेगा पिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो की एक प्राइमरी कैमरा है, इसके बाद फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फ लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिल सकते हैं।
Processor: बात करें इस फोन में मिलने वाले शानदार प्रोसेसर की तो, इस शानदार फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो, बेहद दामाद प्रोसेसर निकाल कर देगा।
Battery: अंत में बात करें इस शानदार फोन में मिलने वाले बैटरी बैकअप की तो, इस शानदार फोन में 5000 माइलेज की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 32 वाट का फास्ट चार्ज मिल सकते हैं।
Moto G85 5G Price In India
Moto G85 5G एक बेहद शानदार फोन है, जिसमें काफी कमाल के फीचर देखने को मिलते हैं, इसी के साथ इस फोन की कीमत (Moto G85 5G Price In India) से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दमदार फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 26900 रुपए देखने को मिल सकती है, जो इसके 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है।
Moto G85 5G Specifications
यदि आप इस शानदार फोन को खरीदने से पहले इसमें मिलने वाले सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद जल्द एक टेबल या लिस्ट के रूप में जाना पसंद करेंगे, तो आपके लिए हमारे द्वारा नीचे एक शानदार लिस्ट उपलब्ध करवाया गया है। जिसकी सहायता से आप इस फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद जल्द जान सकते हैं, और साथ ही अपने करीबी दोस्तों भाइयों और रिश्तेदारी को भी इस फोन के बारे में बता सकते हैं।
अगर आप इस फोन की जगह किसी अन्य फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप Moto G04s फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और इसको खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।
Feature | Moto G85 5G Specification |
---|---|
Codename | Malmo |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 3 (unannounced) |
GPU | Adreno 619 |
RAM | 8GB |
Operating System | Android 14-based UI |
Rear Panel | Matte, textured finish |
Buttons | Power and volume buttons on the right edge |
Charging Port | USB Type-C at the bottom edge |
Display | Curved display with slim, uniform bezels |
Front Camera | Centred hole-punch slot at the top of the display |
Comparison to G84 5G | G85 5G has curved display and slim bezels, whereas G84 5G has flat, thicker bezels |