Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding :
रकुल प्रीत सिंह और जैक्की भागनानी बने पति पत्नी। रकुल प्रीत सिंह और जैक्की भागनानी 20 फरवरी को गोवा के ITC Grand South Goa hotel में शादी रचाई। वही उन्होंने इंस्टाग्राम में कुछ शादी के पिक्चर भी शेयर किये।
रकुल प्रीत सिंह से शादी में पिंक कलर का लेहगा साथ में बिग डायमंड नैकलेस पहना था। जैक्की भागनानी ने क्रीम – गोल्ड की शेरवानी पहनी था।
रकुल ने केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्तों को ही को ही शादी में आमंत्रित किया। शादी में अक्षय कुमार, टाइगर शॉर्फ, शिल्पा शेटी, अर्जुन कपूर, आयुष्मानन खुर्रना जैसे जैसे सेलिब्रिटी भी मौजूद थे। रकुल और जैक्की 2021 से रिलेशनशिप में हैं।
कौन है जैक्की भागनानी?
जैकी भगनानी बॉलीवुड के एक्टर और प्रोडूसर हैं। ये फेमस फिल्म प्रोडूसर वशु भगनानी के पुत्र हैं। जैकी भगनानी ने 2009 में बॉलीवुड में फिल्म “कल किसने देखा” के साथ अपना डेब्यू किया। उन्होंने “F.A.L.T.U”, “अजब गजब लव”, और “वेलकम 2 कराची” जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा, जैकी ने “सरबजीत” और “मिट्रों” जैसी फिल्मों के प्रोडूसर भी रहे चुके हैं । ये हमेसा से बॉलीवुड में अपने चार्मिंग पर्सनालिटी के लिए जाने जाते रहे हैं ।
रकुल और जैक्की ने इंस्टाग्राम में शेयर किये कुछ पोस्ट :
रकुल प्रीत सिंह और जैक्की भागनानी पति पत्नी बना चुके हैं। वही उन्होंने आपने के कुछ पल इंस्टा पे शेयर किये।
इस्टाइल पोस्ट के कैप्शन में Mine now and forever लिखा। समानता प्रभु और जैकेलीन फेरनण्डेज़ ने उन्हें शादी के उन्हें शादी की बधाई भी दी।
The Samaj Times की पूरी टीम की तरफ से इन्हे शादी की ढेर सारी शुभकामनायें।