Redmi Pad Pro Review: यह रेडमी का एक बेहद शानदार पेड है, जिसमें कमाल के फीचर देखने को मिलते हैं, इसके अलावा यह काफी खूबसूरत लुक उपलब्ध करवाता है, जिसे देखने के बाद आप इस पेड को खरीदने मे रुचि रखने लगेंगे।
परन्तु इस शानदार पेड को खरीदने से पहले इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की महत्वपूर्ण जानकारी (Redmi Pad Pro Review) के साथ इसकी कीमत के बारे में पता होना बेहद जरूरी है, तो आइए जानना शुरू करते हैं।
Redmi Pad Pro Features
Display: इस शानदार पेड में 12.1 इंच का फुल IPS LCD डिस्पले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 120 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी इसमें उपलब्ध करवाया जाएगा। इसका डिस्प्ले काफी शानदार है, और काफी बड़ा है, जिसमें यदि आपको मूवी देखने का शौक है, तो आप इसमें नई लॉन्च होने वाली मूवी को देखकर आना उठा सकते हैं।
Camera: यह शानदार पेड के बैक साइड में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, साथ ही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है।
Processor: इसके अलावा इस शानदार फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात की जाए तो, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। अगर आपको गेम खेलना पसंद है, तो आप इस फोन के शानदार प्रोसेसर के साथ बड़ी स्क्रीन का मजा उठा सकते हैं, एक दमदार गेम खेलने के लिए।
Battery: इस फोन में 10000 माइलेज की बेहद बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए यह फोन 33 वाट का सुपर फास्ट चार्जर का सपोर्ट करेगा।
Redmi Pad Pro Price
इस खूबसूरत पेड के कीमत की बात की जाए तो, मैं पहले आपको बताना चाहूंगा की इस शानदार फोन को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां पर इसकी शानदार ऑफर के साथ बुकिंग चल रही है, जिस दौरान इस शानदार पेड के 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का कीमत 28500 देखने को मिल रहा है, साथ ही इसके 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37000 देखने को मिल रही है।
Redmi Pad Pro Review And Specifications
वर्तमान में भारी संख्या में लोग फोन के स्थान पर पेड (Redmi Pad Pro Review) खरीदना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में यदि आप चाहे तो, रेडमी के इस शानदार पेड को खरीद सकते हैं, जिसमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं, साथ ही यह काफी अच्छी परफॉर्मेंस भी निकाल कर देता है, इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को सरलता से जानने के लिए आप नीचे दिए गए टेबल की सहायता ले सकते हैं।
परन्तु यदि आप इसके बावजूद भी एक खूबसूरत फोन खरीदना चाहते हैं तो, आप इस Vivo Y200 GT फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।
Category | Details |
---|---|
Launch Date | July 31, 2024 (Expected) |
Brand | Xiaomi |
Model | Redmi Pad Pro |
Operating System | Android v14 |
Screen Size | 12.1 inches (30.73 cm) |
Screen Resolution | 1600×2560 px (QHD (2k)) |
Pixel Density | 249 ppi |
Display Type | IPS LCD |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 |
Processor | Octa core |
Main Camera Resolution | 8 MP, Primary Camera |
Flash | Yes, LED Flash |
Battery Capacity | 10000 mAh |
Quick Charging | Yes, Fast, v3.0, 33W |
Network Support | 5G Not Supported in India |