Top 5 toughest exam in India

Top 5 toughest exam in India : भारत की 5 सबसे कठिन परीक्षाएं

Top 5 toughest exam in India :

भारत की 5 सबसे कठिन परीक्षाएं। हमारे देश की शिक्षा प्रणाली अपने कठिन परीक्षाओ के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ छात्रों को अपना भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कठोर परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। यह हैं 5 सबसे कठिन परीक्षाएं जो छात्रों की मेटल को परीक्षण करती हैं:

1. IIT-JEE (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा) :

यह परीक्षा भारत में सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा मानी जाती है। छात्रों को इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए IIT-JEE का एग्जामदेना पडता हैं। IIT-JEE का एग्जाम दो चरण में होता हैं। पहले चरण में jee mains होता हैं। Jee mains क्वालीफाई करने के बाद आपको jee एडवांस का एग्जाम देना पडता हैं।

2. UPSC सिविल सेवा परीक्षा :

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश एक योग्य IAS, IPS, IFS, और IRS चुनना हैं।UPSC मे मुख्यता दो चरण होते हैं प्रीलिम एवं मेंस। जब उम्मीदवार दोनों चरणों को क्वालीफाई कर लेता हैं तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं।

3. CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) :

CAT एक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाले प्रवेश परीक्षा है। जिसे Indian Institutes of Management (IIMs) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह एग्जाम प्रायः MBA के कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित कराये जाते हैं।

4. NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम प्रवेश परीक्षा) :

NEET देश की सबसे कठिन एग्जाम में से हैं। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज मून एडमिशन लेना हैं।Neet एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार (MBBS), dental (BDS) और AYUSH (BAMS, BUMS, BHMS) आदि कोर्से मे एडमिशन ले सकता हैं।

5. GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) :

GATE एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम हैं। इस एग्जाम की सहायता से छात्र प्रमुख संस्थाओ जैसे IIT, NIT, और IISC से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्से में एडमिशन ले सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *