THE SAMAJ TIMES

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date In India: अब होगी मौज! भारत में जल्द यह वीवो का फोल्डेबल फोन लेगा एंट्री

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date In India

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date In India: यह बेहद शानदार फोन है जिसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जो लोगों को वर्तमान में काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं, ऐसे में यदि आप भी एक शानदार फोन खरीदना चाहते थे, तो आपके लिए यह फोन बहुत शानदार होने वाला है।

अगर आप भी इस शानदार फोन को लेने के लिए तैयार है, तो आइए इससे पहले इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेते हैं, जिसके बाद आपको इस फोन को लेने का पछतावा ना हो, इससे पहले इसकी सभी जानकारी को जान लीजिए।

Vivo X Fold 3 Pro Features

Display: इस शानदार फोन में 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्लेका शानदार अमोलेड डिस्पले देखने को मिल सकता है, जिसमें 120 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Camera: इस फोन में बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, साथ ही इसके अलावा अन्य दो कैमरे भी देखने को मिलने वाले हैं, साथ ही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाने वाला है।

Processor: इस दमदार फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का शानदार प्रोसेसर देखने को मिलने वाला जो दमदार परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Battery: इस शानदार फोन में 5700 माइलेज की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date In India

इस Vivo X Fold 3 Pro शानदार गाड़ी के लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमान लगाया गया है की इस शानदार फोन को बेहद जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही यह वीवो का एक शानदार फोल्डेबल फोन है, जिसे लेने के लिए काफी लोग इंतजार कर रहे हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Price In India

इस शानदार फोन की कीमत से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु सूत्रों से पता चला की इस शानदार फोन की शुरुआती कीमत 1,25,000 रुपए से हो सकती है।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

कई लोग ऐसे हैं जिनको फोन की महत्वपूर्ण जानकारी को एक टेबल या लिस्ट के रूप में जानने में काफी ज्यादा मजा आता है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपके लिए यह एक बेहद खुशी की बात है कि हमने आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें इस फोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को काफी सरल तरीके से उपलब्ध करवाया गया है।

यदि आप Vivo के इस फोन को पसंद नहीं कर रहे हैं, तो आप इसकी जगह पर Red Magic 9 Pro फोन को खरीद सकते हैं, जिसमें कमाल के फीचर देखने को मिलते हैं।

विशेषता विशिष्टता
लॉन्च
घोषणा की गई 2024, 26 मार्च
स्थिति उपलब्ध। 2024, 23 अप्रैल को जारी
डिस्प्ले
प्रकार फोल्डेबल LTPO AMOLED, 1B रंग, 120Hz, HDR10+, डॉल्बी विजन, 4500 निट्स (पीक)
आकार 8.03 इंच, 206.5 वर्ग सेमी (~90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात)
रिज़ॉल्यूशन 2200 x 2480 पिक्सेल (~413 पीपीआई डेंसिटी)
कवर डिस्प्ले AMOLED, 120Hz, HDR10+, डॉल्बी विजन, 4500 निट्स (पीक)
कवर डिस्प्ले का आकार 6.53 इंच, 1172 x 2748 पिक्सेल, 21:9 अनुपात
प्लेटफ़ॉर्म
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14, OriginOS 4
चिपसेट Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
सीपीयू ऑक्टा-कोर (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
जीपीयू Adreno 750
मेमोरी
कार्ड स्लॉट नहीं
इंटरनल 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM
स्टोरेज प्रकार UFS 4.0
मुख्य कैमरा
ट्रिपल 50 MP, f/1.7, 23mm (वाइड), 1/1.3″, PDAF, लेजर AF, OIS
64 MP, f/2.6, 70mm (पेरिस्कोप टेलीफोटो), 1/2.0″, PDAF, OIS, 3x ऑप्टिकल ज़ूम
50 MP, f/2.0, 119˚ (अल्ट्रावाइड), 1/2.76″, PDAF
विशेषताएँ ज़ीस ऑप्टिक्स, ज़ीस T* लेंस कोटिंग, डुअल-एलईडी फ्लैश, पैनोरमा
वीडियो 8K@30fps, 4K@30/60fps
सेल्फी कैमरा
सिंगल 32 MP, f/2.4, (वाइड)
कवर कैमरा 32 MP, f/2.4, (वाइड)
विशेषताएँ HDR
बैटरी
प्रकार Si/C 5700 mAh, गैर-हटाने योग्य
चार्जिंग 100W वायर्ड, 31 मिनट में 1-100% (विज्ञापित), 50W वायरलेस
Exit mobile version