POCO Pad

POCO Pad: 1000mAh बैटरी के साथ यह फोन ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च

POCO Pad: वर्तमान में बहुत सारे लोग एक फोन के स्थान पर एक पेड को खरीदना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में इस शानदार पेड को वर्तमान में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की भी बेहद ज्यादा उम्मीद है।

अगर आप भी इस शानदार पेड को भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद खरीदना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको इस पेड में मिलने वाली सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को पहले ही जान लेना चाहिए तो, आइए जानते हैं, इसमें मिलने वाली सभी महत्वपूर्ण फिचर्स की जानकारी।

POCO Pad Features

Display: इस शानदार फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 12.1 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही 240Hz का टच सेंप्लेग्रेड भी देखने को मिलेगा।

Camera: इस शानदार फोन में मिलने वाले कैमरा की बात की जाए तो, इस शानदार फोन में बैक साइड में 8 मेगा पिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो की एक प्राइमरी कैमरा है, इसके बाद फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फ लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जाएगा।

POCO Pad

Processor: बात करें इस फोन में मिलने वाले शानदार प्रोसेसर की तो, इस शानदार फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो, बेहद दामाद प्रोसेसर निकाल कर देगा।

Battery: अंत में बात करें इस शानदार फोन में मिलने वाले बैटरी बैकअप की तो, इस शानदार फोन में 10,000mAhमाइलेज की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 33 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाने वाला है।

POCO Pad Price

इस शानदार पेड (POCO Pad) की 8GB रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो, यह भारतीय करेंसी में लगभग ₹25000 के आसपास होती है, साथ ही यदि आप इसके साथ एक कीबोर्ड लेना चाहते हैं, तो उसकी कीमत आपको 6600 रुपए तक देखने को मिल जाएगी।

POCO Pad Specifications

अगर आप भी शानदार पेड की महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल लिस्ट के रूप में जानना पसंद करते हैं, तो नीचे दिए गए टेबल की सहायता से इस पेड महत्त्वपूर्ण जानकारी को सरलता से जान सकते हैं और साथ ही अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

POCO Pad

यदि आप इस शानदार पेड की जगह पर किसी अन्य पेड को खरीदना चाहते हैं, तो आप Redmi Pad Pro पेड की महत्त्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं, जिसे आप खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

Feature POCO Pad Specification
Display 12.1-inch 120Hz LCD display, 2.5K resolution, up to 600 nits peak brightness
Display Enhancements Dolby Vision, Adaptive reading mode, TUV Rheinland flicker-free, low blue light certified
Chipset Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 with Adreno 710 GPU
RAM Up to 8GB
Internal Storage 256GB (expandable up to 1.5TB via microSD card)
Rear Camera 8MP
Front Camera 8MP
Battery 10,000mAh with 33W fast charging support
Audio Quad speakers, 3.5mm audio jack, Dolby Atmos
Connectivity Wi-Fi 6
Sensors Gyroscope, Colour temperature sensor, Ambient light sensor
Additional Features
Similar Device Redmi Pad Pro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *